क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पत्रकारों ने SO के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर पर किया प्रदर्शन

Crime उत्तर प्रदेश
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बैनर तले SO के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पत्रकार व पीड़ितों के शोषण का लगाया आरोप

आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट भवन के सामने पवई से आए पत्रकारों व तमाम संगठनों के लोगों ने पवई थाने के इंचार्ज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष के निशाने पर आए दिन स्थानीय पत्रकारगण रहते हैं। हद तो तब हो गई जब एक दिन पूर्व उन्होंने 2016 के एक पुराने किसी मामले में एक पत्रकार के ऊपर दुष्कर्म का मुकदमा ही दर्ज कर लिया। वही ऐसे ही तमाम प्रकरण है जिसको लेकर स्थानीय लोग एसओ पर तानाशाही का आरोप लगा रहे थे। न्याय की वजह पीड़ितों पर ही एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही गई। कलेक्ट्रेट पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेने की कोशिश की लेकिन संगठन के लोग डीएम को ज्ञापन देने और अपनी पीड़ा बताने पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जब प्रदर्शन करने आए थे तब उनको आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सभी ने तत्काल एसओ को हटाने की मांग की। वही उच्चाधिकारियों पर मामले में लीपापोती को लेकर निराशा भी दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *