हाथ में रोटी लेकर हरीश मिश्रा ने समर्थकों संग, किया अनोखा प्रदर्शन

Life Style Politics उत्तर प्रदेश

बढ़ती महंगाई के खिलाफ वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन

वाराणसी। यूं तो आपने बहुत सारे विरोध प्रदर्शन देखे होंगे लेकिन बनारस वाले मिश्रा जी ने एक अलग ही प्रदर्शन किया हाथ में रोटी लेकर अपने समर्थकों के संग सड़कों पर उतरे और सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की वही रोटी रोजी दे ना सके जो वो सरकार निकम्मी  नारे सड़कों पर गूँजते रहे। बनारस वाले मिश्रा जी  पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी से नाराज दिख रहे थे।तो वही उनका कहना है कि सरकार ने अन्य चीजों पर तो जीएसटी लगाई ही थी, लेकिन खाने पीने की चीजों पर जीएसटी कभी भी नहीं थी जैसे आटा गेहूं चावल दूध भी दही पर आज तक जीएसटी नहीं लगी थी लेकिन यह सरकार गेहूं,चावल,आटा, दुध दही पर भी जीएसटी लगा दी हैं इन मुद्दों को लेकर हरीश मिश्रा ने अपने समर्थकों संग चौराहे पर विरोध दर्ज कराया तो वही हरीश मिश्रा के समर्थन में भगत सिंह ब्रिगेड सेना के कार्यकर्ता भी शामिल रहे  मीडिया से बात करते हुए बनारस वाले मिश्रा जी ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से जनता परेशान है और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगने से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो चुके हैं हम चाहते हैं कि सरकार दूध की दही गेहूं चावल पर से जीएसटी हटा ले ताकि आम जनता दो वक्त की रोटी से खा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *