2024 लोकसभा से पहले कार्यकर्ताओं से बदसलूकी डूबा सकता है सपा की लुटिया

National उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ कुछ बड़े नेताओं द्वारा बदसलूकी की खबर से कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही है

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव शराब कांड के मास्टरमाइंड के आरोप में जेल में बंद हैं जिन से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ आए थे। तो वही अखिलेश  यादव से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था धक्का-मुक्की हो रही थी तो वही पूर्व एमएलसी कमला यादव जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव को किसी कार्यकर्ता से धक्का लग गया जिसके बाद कहासुनी हुई जैसे ही कहासुनी हुई पूर्व एमएलसी कमला यादव ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ जड़ दिया के बाद देखते ही देखते बवाल आगे बढ़ गया करता कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं के बीच कहासुनी और हाथापाई होने लगी जहां कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच में आकर मामले को शांत करें लेकिन तब तक इस विवाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर दौड़ने लगी जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल हो रही है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेताओं के बीच बिगड़ता हुआ सामंजस 2024 में समाजवादी पार्टी की लुटिया को डूबे सकता है वही छोटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल हम झंडा डंडा ढ़ोने लिए नहीं है हम अपने नेता से अगर नहीं मिल पाएंगे तो हमारे पार्टी में रहने से फायदा क्या है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारे जिले के बड़े नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की गाड़ी में बैठ जाते हैं और हमको हमारी बात तक नहीं करने देते अगर हम अपनी बातों को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं पहुंचा पाएंगे तो हम पार्टी में रहकर करेंगे क्या,अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तरह के व्यवहार के बाद आजमगढ़ का कार्यकर्ता नाराज है और 2024 के लोकसभा चुनाव में यह नाराजगी बुरा असर डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *