आजमगढ़ ।पूर्वांचल जनमोर्चा के नेतृत्व में मोर्चाकार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर भारत सरकार के गौरवशाली व्यक्तित्व के धनी गरीब वंचित शोषित वर्गों के मसीहा लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के कैबिनेट केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के 76 वा जयंती मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री राजेश विश्वकर्मा राज एवं संचालन बालचंद जैसवारा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रम विभाग आजमगढ़ मंडल के राजेश कुमार पाल जी ने दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के जीवन पर अपना विचार प्रकट किया मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने सम्बोधनें कहा कि आज हमारे बीच हम लोग के मसीहा नहीं हैं आज उनकी कमी कमजोर वर्ग को महसूस हो रहा है नेताजी के विचारधारा को आम जनमानस तक हम लोग पहुंचेंगे उनके द्वारा किए गए उनके जीवन काल के कार्यों की चर्चा करेंगे आज के ही दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि हम लोग जनता हित के लिए
जन संघर्ष का रास्ता चुना है जो हम युवा वर्गों के लिए प्रेरणादायक होगा हम लोग स्वर्गी रामविलास पासवान जी के पथ पर चलकर मोर्चा को मजबूत करते हुए सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करेंगे और आने वाले समय मे और नेता जी के सपनों को साकार करने का सफल प्रयास करने का हम लोग संकल्प लें आज इस कार्यक्रम में आए सभी ओ
मोर्चा कार्यकर्ताओं का बहुत ही स्वागत और अभिनंदन है और आज सभी कार्यकर्ताओं को उल्लास के साथ मोर्चा के संगठन को गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे आज इसी क्रम में शिल्पकार ने बताया कि आज आजमगढ़ के सदर विधानसभा क्षेत्र के ऊंचा गांव मुसहर बस्ती के निवासी दुर्बल उर्फ बीरफल जो एक श्रमिक है उनको मोर्चा के तरफ से एक टू व्हीलर बजाज पलटीना गाड़ी भेट की गई है गाड़ी का चाबी उपायुक्त श्रम विभाग द्वारा दिया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया!
कार्यक्रम मेंउपस्थित सर्वश्री:-रामधारी, विपिन कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, बरखू बनवासी, कतवारू मुसहर, मनीष विश्वकर्मा, राममिलन, राधे राम, राम लगन विश्वकर्मा, श्रीमती सिंधु देवी, सुनिता देवी , सुनीता बरना , अनीता देवी, सुमित्रा देवी आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें