आज़मगढ़। यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में शातिर तस्कर को 280 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल, ट्रक और 1450 रुपये नकद बरामद हुए हैं। एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार को सूचना मिली थी कि मेहनाजपुर में एक शातिर भारी मात्रा में गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और पुलिस ने मेहनाजपुर में घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। ट्रक की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।बरामद गांजे की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार शातिर भूपेंद्र कुमार असम से गांजे की तस्करी कर आज़मगढ़ में किसी व्यक्ति को देने के लिए लाया था। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।