बारात में जा रही कार नहर में पलटी, आधा दर्जन घायल 

Exclusive उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर स्थित नहर में बुधवार की रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इससे कार में सवार लोग घायल हो गए। हालांकि नहर में पानी कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

जानकारी मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर पटवारी गांव निवासी स्व. राजकिशोर राजभर के पुत्र अमरनाथ राजभर की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी मुन्नीलाल राजभर की पुत्री अजीता से तय हुई थी।बुधवार को बारात तय समय पर दादर गांव में पहुंच गई लेकिन कार सवार तीन लोग रास्ता भटक गए। इसके वजह से वह लोग इधर-उधर काफी देर तक घूमते रहे। वह लोग लगभग ग्यारह बजे के करीब एदिलपुर स्थित नहर के पास पहुंचे और मोड़ की जानकारी न होने के चलते कार नहर में जा गिरी।कार पूरी तरह से पलट गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। हालांकि किसी तरह से वह लोग कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। सुबह होते ही यह जानकारी जब गांव वालों को हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार को किसी तरह से नहर से बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *