गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ लगातार कर रही थी कोशिश
आज़मगढ़। जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हत्या के गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या करने के बाद घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इन आरोपियों में अनिल यादव, विलास यादव, कमलेश यादव और नितेश यादव प्रमुख थे। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन आरोपियों पर 18 जुलाई 2023 को 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसे बाद में DIG ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। हाल ही में कमलेश यादव पर वाराणसी एडीजी ने इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया था। आजमगढ़ जनपद की पुलिस और एसटीएफ लगातार फरार आरोपी कमलेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही थी। इस बीच एक लाख के इनामी कमलेश यादव ने पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए आजमगढ़ न्यायालय में सरेंडर कर दिया।