सड़क सुरक्षा अभियान के अवसर पर बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों को फूल देकर किया गया जागरूक 

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ सड़क सुरक्षा अभियान 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 के अंतर्गत नरौली तिरंगा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए,स्काउट के छात्र-छात्राओं के साथ बिना हेलमेट, सीटबेल्ट वालों को गुलाब का फूल और पंपलेट देकर शर्मिंदा कर,उनको हेलमेट व सीटबेल्ट का निर्देश देते हुए प्रेरित किया गया और वाहनों पर रिफ्लेक्ट टेप लगाए गए।इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन विष्णु दत्त मिश्रा ने बताया कि ठंड व कोहरे के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है और पब्लिक की सुरक्षा के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वह सुरक्षित रहें,अगर कोई दुर्घटना होती है तो हेलमेट रहने के कारण उनका जीवन बढ़ सकता है। इस मौके पर पवन कुमार सोनकर आर आई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *