लखनऊ 6 दिसंबर 2024
सामुदायिक रेडियो स्टेशन-रेडियो केजीएमयू गूंज 89.6 मेगाहर्ट्ज के प्रोफेसर के.के. सिंह,अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम और श्रीमती चंदा रानी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम,रविनेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता,रनुवापारा के सहयोग से प्रातः 11:00 बजे शिव मंदिर के प्रांगण में रनुवापारा,अटरिया, जिला सीतापुर में सफलतापूर्वक किया गया। सामुदायिक रेडियो स्टेशन – रेडियो केजीएमयू गूंज 89.6 मेगाहर्ट्ज की टीम द्वारा कार्यक्रम ‘हमारे बुजुर्ग हमारा अभिमान’ के तहत बुजुर्गों को अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत तमाम सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के तहत अटरिया गांव के करीब 225 लोगों ने पूरी जोश उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल् डेवलपमेंट के प्रभारी प्रोफेसर समीर मिश्रा के निर्देशानुसार, नर्सिंग ऑफिसर शिखा गुप्ता के द्वारा जन समुदाय के लोगों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ आने वाली शीत लहर से कैसे बचा जाए, इस विषय पर भी लोगों को जागरूक किया गया।श्रीमती चंदा रानी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन सराफ ने लोगों से कहा कि आप सभी प्रतिदिन अपनी कमाई का कुछ अंश,एक जगह पर जमा करते जाएं और 1 साल के बाद यह आपका जमा किया हुआ रुपया, एक बड़ी राशि बन जाएगा, तब आप इस रुपए को गरीब लोगों के हित में लगा सकेंगे और ऐसा सभी को करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडियो केजीएमयू गूंज के स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता, आर.जे. प्रतिमा गौतम,साउंड इंजीनियर दीपक दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।