संवाददाता लखनऊ
लखनऊ – देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारूति ने के.टी.एल आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ इंदिरा नगर के शोरूम में नई शिफ्ट लाॅन्च की जिसके मुख्य अतिथि उ.प्र.के राज्य मंत्री डा. हीरा सिंह ठाकुर के हाथो से केक काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन सें पहले के.टी.एल शोरूम के वाइस प्रेसिडेंट राजीव मिश्रा एवं कुलभूषण सक्सेना द्वारा मंत्री ड़ा हीरा सिंह ठाकुर एवं सहयोगी अंकुर सिंह को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन के समय वरिष्ठ समाज सेवी पवन पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा एवं ग्राहकों का नई स्विफ्ट के लिए शोरूम पर बेहद आकर्षक देखने को मिला वहीं ए.जी.यम.सुभाष शुक्ला,मनोज मिश्रा,सुनील, सर्वेश एवं स्टाफ मौजूद थे और मंत्री डा. हीरा सिंह ठाकुर ने वाइस प्रेसिडेंट राजू मिश्रा एव. कुलभूषण सक्सेना को बधाई दी और कहा कि और नई नई गाड़ीयों मारुति कंपनी बनाती रहे जिस देश का नाम रोशन हो एवं रोजगार के अधिक से अधिक संसाधन लोगों को मिलते व नई मॉडल आते रहे।
काफी संख्या में शोरूम सें नई मारूति शिफ्ट की बिक्री हो और वही के.टी.एल मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड शोरूम के वाइस प्रेसिडेंट राजू मिश्रा नें कहा पहले की मारुति शिफ्ट सें आज की नई मारुति शिफ्ट में बहुत ज्यादा सुरक्षित है और गाड़ी का माईलेज भी ज्यादा है। हम चाहते है कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा नई शिफ्ट खरीदे एवं नई शिफ्ट का फायदा लोगों तक पहुंच सके यही मारुति कंपनी की हमेशा से प्राथमिकता रही है।