हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कराई गई चित्रकला वाद संवाद प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश कला / साहित्य स्थानीय समाचार

कृषि महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर निबंध लेखन, चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया  महाविद्यालय की साँस्कृतिक समिति के सदस्यों (डॉ प्रकाश यादव, डॉ विनीत प्रता एवं डॉ विजय लक्ष्मी राय) द्वारा इन प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को संचालित किया गया  सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अनिल कुमार सिंह ने सफलता पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन कराया l
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय आजमगढ़, श्री मुखराम सिंह इंटर कॉलेज वसीरपुर, गुरुकुल इंटर कॉलेज एव एस के पी इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था भारतीय मातृभाषा को समेटती अंग्रेजी जिसमें 46 छात्रों ने हिस्सा लिया l जिसमें नितिन पटेल ने प्रथम, नीतेश कुशवाहा ने द्वितीय एवं सतीश तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया l चित्रकला प्रतियोगिता का विषय स्नातक छात्रों के लिए विषय था कृषि में कृतिम बुद्धिमता के प्रयोग की संभावनाए जिसमें राहुल कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार गुप्ता द्वितीय एवं आशुतोष यादव स्थान पर है I एवं स्कूल के छात्रों के लिए विषय था आधुनिक या नवीन कृषि प्रणाली जिसमें 17 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें शुभम मौर्य प्रथम, अनिल गौतम द्वितीय एवं दिलीप विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे I वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था क्या सोशल मीडिया युवा पीढ़ी की पाठशाला है? ” जिसमें 15 छात्रों ने प्रतिभाग किया l इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ रेनू गंगवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *