सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ के छात्र छात्राओं को वितरित किए गए टैबलेट

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

लखनऊ 18अगस्त 2023

सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,युवाओं को तकनीकी तौर स्मार्ट बनाने के लिए टैबलेट वितरित किये गये। वितरण कार्यक्रम सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन मैनेजमेंट लखनऊ में आयोजित हुआ।प्रिंसिपल एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर रोहित सिंह के नेतृत्व में टैबलेट वितरण किया गया,इस अवसर पर सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट प्रिंसिपल के कार्यभार के साथ साथ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर रोहित सिंह मुख्य रहे। रोहित सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। अच्छी क्वालिटी के कीमती टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा युवाओं के तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए टैबलेट वितरित किये जाने की जमकर तारीफ की।इस मौके पर रोहित सिंह ने छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर भी सिखाये। इन टैबलेट को अपने कैरियर को बनाने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इन गैजेटस की बहुत अहमियत है और ख़ास कर कोरोना के बाद से पढ़ाई का माध्यम काफी हद तक ऑनलाइन हो गया है। रोहित सिंह ने कहा कि इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज़ होगा। छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी।छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत भी दी।

कॉलेज के चेयरमैन सुनील सिंह ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की भी हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *