विद्युत् मज़दूर संगठन उ.प्र.एवं विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ आवाहन पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं 18 मंडलों में काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

Exclusive उत्तर प्रदेश

लखनऊ, 17 दिसंबर 2024,
पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में आज विद्युत् मज़दूर संगठन उप्र एवं विद्युत संबिदा कर्मचारी महासंघ उप्र के आवाहन पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र तथा अन्य 5 घटक संगठनों द्वारा लखनऊ सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं 18 मंडलों में काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप एक घंटे अतिरिक्त कार्य किया गया।
विद्युत संबिदा मज़दूर संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि लखनऊ में विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों पर विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया गया।
प्रमुख रूप से एचएल डिवीजन के तीनों सब-स्टेशन, लाप्लास, सिकंदराबाद, उतरथिया समेत अन्य स्थानों पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर लखनऊ जिला अध्यक्ष शिवरतन के नेतृत्व में मनीराम, दयाराम, विनोद कुमार विश्वकर्मा, लालजी वर्मा, दिनेश कुमार गौतम, पुनीत मिश्रा, दीप चंद्र निषाद, अजय कुमार गौतम, छोटेलाल, गिरजा शंकर मिश्रा, बलिहारी, रामलाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, गौतम गोपाल यादव, विष्णु प्रजापति, रामकुमार, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार भारती, गौरव कुमार यादव समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।
महासंघ के मिडिया प्रभारी विमल चन्द्र पांडेय ने बताया कि आज संकल्प लिया गया है कि सरकार द्वारा लागू ओटीएस (One Time Settlement) योजना को पूर्ण सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाते हुए राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *