AIMIM नेता पर दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, घर छोड़ भागे

Crime Politics स्थानीय समाचार

यूपी में एआईएमआईएम चीफ शौकत अली के बड़े भाई लियाकत अली पर गंभीर आरोप लगे हैं।

 

 

 

 

आरोप है कि एक किशोरी को अगवा कर पहले तो उनके घर लाया गया, फिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. मामले ने जब तूल पकड़ा तो लियाकत अली फरार हो गए. मामले में पुलिस ने लियाकत अली के एक करीबी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है, जबकि लियाकत अली की तलाश में जुटी है. लियाकत अली वर्तमान में माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन हैं।

बीती 22 जुलाई को अहरौला थाने में एक महिला ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अब्दुल रहमान उर्फ चुन्नु और माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन व आईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई लियाकत अली उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए. घर पर उसे बंधक बनाकर रखा गया. अब्दुल रहमान और लियाकत अली ने बारी-बारी से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस अब्दुल रहमान और लियाकत अली पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

जैसे ही मुकदमा दर्ज होने की जानकारी माहुल नगर पंचायत चेयरमैन लियाकत अली हो मिली तो वह घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अब्दुल रहमान उर्फ चुन्नु भी

लियाकत अली माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. वह एआईएमआईएम की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उन पर रेप का आरोप लगने के बाद पार्टी बैकफुट पर है. अभी तक पार्टी की तरफ से इस मामले पर सफाई नहीं दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *