डिप्टीसीएम केशव मौर्या का आज आजमगढ़ में दौरा

Politics स्थानीय समाचार

डिप्टी सीएम के आने से पहले अधिकारियों ने कसी कमर युद्ध स्तर पर हो रही है साफ-सफाई

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे। इस दौरान जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लेंगे। साथ ही पार्टी कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गुरुवार को दिनभर जिला प्रशासन डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा रहा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे राजकीय हेलीकाप्टर से मऊ पुलिस लाइन से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.45 बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा। इसके बाद वे स्टाफ कार से नगर के बागेश्वर नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वहां से स्टाफ कार से दोपहर तीन बजे कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचेंगे। इस दौरान जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम प्रेस प्रतिनिधियों से बात करेंगे। उपमुख्यमंत्री जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। शाम 4.35 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन तैयारियां करता रहा। एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा के निर्देश पर कलक्ट्रेट की दीवारों के रंग-रोगन के साथ ही पूरे भवन को चमकाने के लिए युद्धस्तर पर काम कराया जाता रहा। इसके साथ ही कलक्ट्रेट के गांधी भवन हाल में लगी महापुरुषों की तस्वीरों की भी साफ-सफाई कराई जाती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *