आज़मग़ढ़। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने गुरुवार को 25 हजार का इनामी घोषित, अपराधी व पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे मृगांक यादव उर्फ टाईगर को गिरफ्तार कर लिया ।
वहीं पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एसटीएफ टीम ने फोर्ड इण्डिवर वाहन, 53900 रुपए, दो सेलफोन तथा रायफल का लाइसेंस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इन दिनों जेल में बंद फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव का प्रपौत्र बताया गया है। एसटीएफ के मुताबिक ईनाम घोषित एवं फरार चल रहे अपराधियों की टोह में लगी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी मृगांक यादव उर्फ टाईगर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बिलारमऊ से कटार जाने वाले मोड़ पर मौजूद है। एसटीएफ टीम तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर पहुंची, और ईनामी मृगांक यादव उर्फ टाईगर टीम के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज बताए गए है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली के बाहर ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देर रात तक लग रहा। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वादी मुकदमा सुलहनामा उच्च न्यायालय में दाखिल किया है, परंतु राजनीतिक साजिश के तहत मेरे पुत्र को गिफ्तार किया है।