लखनऊ 25 जनवरी 2025
लखनऊ के आंचलिक विज्ञान नगरी में हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से दो दिवसीय इनोफैस्ट ( इनोवेशन फेस्टिवल) का सफल आयोजन संपन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य के 14 जिलों के नन्हें विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान और नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट और मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के गणेश कुमार जी द्वारा किया गया इस अवसर पर हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन के राहुल पुंगा जी , श्री स्वरूप मंडल (समन्वय आंचलिक विज्ञान नगरी) एवं श्री मुकेश कुमार (महाप्रबंधक अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन) के गणमान्य विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विज्ञान और नवाचार पर आधारित 40 विज्ञान प्रोजेक्ट को कक्षा 6 से 8 तक के 54 नन्हें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 6 से 10 तक के लगभग 1500 विद्यार्थियों द्वारा दो दिनों में अवलोकन किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के विद्यार्थियों में जिज्ञासा रचनात्मक नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है ।
इस कार्यक्रम में अहम हिस्सा रहे निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा जिज्ञासा रचनात्मक समस्या के कॉन्सेप्ट प्रस्तुतीकरण के तरीके प्रोजेक्ट के समाधान के विश्लेषण आदि बिंदुओं को ध्यान में रखकर सभी प्रोजेक्ट और मॉडल का अवलोकन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने जिज्ञासु होकर जूरी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 जनवरी को आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ में हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन एवं अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इनोफेस्ट कार्यक्रम को जारी रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी जी मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी उपस्थिति देकर प्रस्तुत किए गए विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन और अगस्त और इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे विद्या वाहिनी कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की और कहा कि आगे इसी तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाए ताकि बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढें।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रवि दयाल शिक्षा प्रमुख यूनिसेफ एवं श्रीमान गौरव चौहान डोमेन प्रमुख हुंडई मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के अंत में राहुल पुंगा जी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और सामाजिक सोशल एवं एम आई एफ एवं मुकेश कुमार महाप्रबंधक अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
मनीष शर्मा अगस्त इंटरनेशनल फाउंडेशन परिवार की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।