आजमगढ़ विद्युत व्यवस्था पूरी तरह लचर आधे से जादे शहर में 2 दिनों से बिजली गुल

दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

बिजली को लेकर सरकार के दावे आजमगढ़ में दिख रहे फेल आजमगढ़ शहर समेत पूरे जिले भर में बिजली खस्ताहाल।

आजमगढ़ ।यूं तो बिजली को लेकर मौजूदा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कहीं पर भी भेदभाव की बात नहीं की जाती लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश में बिजली के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं ।

छोटे शहरों की बात तो छोड़िए राजधानी में भी बिजली की कटौती बड़े स्तर पर दिखाई दे रही है ।वहीं बरसात शुरू होते ही आजमगढ़ शहर की हालत तो बद से बदतर हो गई है आधे से ज्यादा शहर बिजली की दूर व्यवस्था से परेशान है 2 दिनों से शहर में बिजली का अता-पता नहीं है चंद अधिकारियों के बंगलों को छोड़ दिया जाए तो आमजन का बुरा हाल है लोग जनरेटर के सहारे पीने का पानी भरने की कोशिश कर रहे हैं तो कहीं अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है वहीं बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि बरसात के कारण या फाल्ट हो रहे हैं लेकिन आखिर ऐसी नौबत आती क्यों है पहले से बिजली विभाग  दूर व्यवस्थाओं को दूर क्यों नहीं करता।तो पब्लिक का कहना है कि 24 घंटे की बिल लेने के बाद 16 घंटा 15 घंटा बिजली मिलती है तभी बिजली विभाग अपने आपको घाते में दिखाता है  लेकिन जनता का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण है भ्रष्टाचार है अगर बिजली विभाग में व्यापक रूप से फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर कर दिया जाए तो बिजली विभाग में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है वृहद स्तर पर भ्रष्टाचार बिजली विभाग में व्याप्त है अच्छी क्वालिटी के तार के जगह घटिया क्वालिटी के तारों का इस्तेमाल कामों में किया जाता है इतना ही नहीं जनता से चंदा लेकर जगह-जगह पर रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है बिजली विभाग आखिर कर क्या रहा है बिजली विभाग में बैठे हुए अधिकारी सब जानते है।वहीं शहर की बात करें तो शहर में तारों का मकड़जाल इस तरह दिखेगा आपके होश उड़ जाएंगे इस कंडीशन में बिजली खराब होना निश्चित है लेकिन इस मकड़जाल को आखिरी विभाग क्यों नहीं हटाता, आजमगढ़ शहर का अंडरग्राउंड बिजली पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है कहीं पर भी अंडरग्राउंड बिजली सफल नहीं दिखाई दे रही इन सभी लापरवाही ओं का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है 80 परसेंट जनता बिजली जमा करके परेशान है वहीं 20 परसेंट चोरों की वजह से पूरे समाज को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है अगर बिजली विभाग की बात करें तो बिजली विभाग द्वारा भी जो भी उपकरण तार इस्तेमाल किए जाते हैं वह खराब क्वालिटी के होते हैं जिससे आए दिन फाल्ट होते रहता है कोई भी दुरुस्त इंतजाम बिजली विभाग द्वारा नहीं किया जाता है इन दिनों जब से ठेकेदारी प्रथा आजमगढ़ में लागू हुई तब से लोग चंदा दे देकर अपने घरों की बिजली सही करवाते हैं। लेकिन हर दूसरे दिन पर बिजली का यही हाल देखने को मिल रहा है तो उत्तर प्रदेश सरकार उत्तम बिजली की बात तो करती है लेकिन यह बात केवल कागजों में दिखाई देती है धरातल पर सबसे घटिया काम बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है जनता का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट रहा है लोगों के घरों में पीने का पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है। तो बड़ा सवाल है कि दो दिनों से आजमगढ़ के आला अधिकारी क्या कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *