V-mart को प्रशासन ने किया सील फायर विभाग से एनओसी ना लेने पर हुई कार्रवाई

Business Press Release स्थानीय समाचार

मऊ। जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई से मंगलवार को शहर के मॉल संचालकों में हड़कंप मच गया. फायर एनओसी नहीं लेने पर टीम ने नगर के एक शॉपिंग मॉल को सील कर दिया.

यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश सिंह के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के वर्मा ने बताया कि सहादतपुरा स्थित वी-मार्ट में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट और विभाग की टीम ने औचक जांच की तो वहां फायर फाइटिंग से संबंधित उपकरण सहीं नहीं पाए गए. इतना ही नहीं संचालक के पास फायर एनओसी भी नहीं था. वहीं नियम को ताक पर रखकर अन्य निकासी द्वार न केवल बंद थे, बल्कि वहां सामान रखा गया था।

इससे पहले दो बार के निरीक्षण में इस तरह की लापरवाही मिली थी. तब इसे दुरस्त करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद न तो एनओसी लिया गया. मानक के अनुरूप मॉल का संचालन भी होता नहीं मिला. यह प्रतिष्ठान नगर के ऐसी लोकेशन पर है जहां लोगों का गतिविधियां सबसे ज्यादा रहता है. प्रशासन की इस कार्रवाई से दूसरे बड़े प्रतिष्ठानों में खलबली मची रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *