लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही है तैयारी अंबेडकरवादी वाहिनी शिविर का किया आयोजन सपाइयों ने ली संविधान की शपथ

Politics दृष्‍टिपात

आजमगढ। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अभी से तैयारियों में लग गई हैं।

समाजवादी पार्टी दलित वोट बैंक को साधने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए वह सामाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी का संविधान बचाओं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।

मंगलवार को संविधान बचाओ, प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम नेहरू हॉल ़ पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि- बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती रहे। उन्होने दावा किया बाबा साहेब व मान्यवर कांशीराम के मिशन को लेकर समाजवादी पार्टी आगे बढ रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिठाई लाल भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र और संविधान को कुचलना चाह रही है जिस संविधान के बदौलत दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अन्य कमजोर वर्ग के लोगों व महिलाओं को हक और अधिकार मिला उसे वह छीनना चाहती है। देश में और प्रदेश में सामाजिक न्याय की स्थापना भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं करना चाहती है वह धर्म, जाति, मजहब के नाम पर झगड़ा लगाकर राजनीति की रोटियां सेकने का काम कर रही है।
मिठाई लाल भारती ने कहा कि आजमगढ सदर की सीट भाजपा ने जीती लेकिन अब आजमगढ के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे है। उन्हाने कहा कि चुनाव में सपा का बहुजन समाज पार्टी से कोई संघर्ष नहीं है बल्कि भाजपा से संघर्ष है। यही नहीं बाबा साहेब और मान्यवर कांषीराम के मिशन को समाजवादी पार्टी लेकर चल रही है। उन्होने कहा कि वर्ष 2024 के मिषन को साकार करने के लिए समाजवादी पार्टी के सभी संगठन जुट गए है। यही नहीं अब गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जगाने का बीडा उठा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *