गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी के आजमगढ़ आगमन पर जिले को मिलेगी 218 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Politics

 

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार आजमगढ़ को समर्पित करेगी 218 करोड़ की परियोजनाये।

आजमगढ़ । जिले की सदर लोकसभा जीतने के बाद भाजपा एक पासे से आजमगढ़ सदर लोकसभा में कमल खिलाने की तैयारी में लगी हुई है भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व  218 की कुल 61 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेगी सरकार।

योजनाओं का असर निकाय चुनाव के बाद वर्ष 2024 में प्रस्तावित संसदीय चुनाव दिखाई दे सकता है।। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद राजकीय आइटीआइ परिसर में जनसभा को संबोधित करके लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से अब तक लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं की सूची में दो अरब, 18 करोड़ 20 लाख रुपये की 61 परियोजनाओं का लोकार्पणकिया जाना है, जिसमें 22 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बना हरिऔध कला भवन और तहसील सदर के गंभीरवन में 66 करोड़, 76 लाख रुपये से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय शामिल है। वहीं 21 करोड़, 79 लाख रुपये से बनने वाले संगीत महाविद्यालय के अलावा 14 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। जनसभा में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग से लाभार्थियों के नाम की सूची मांगी गई है। शिलान्यास और लोकार्पण के शिलापट्ट, मंच और हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। सोमवार को विकास भवन और लोक निर्माण विभाग में लोकार्पण, शिलान्यास सहित अन्य संबंधित कार्यालयों में लाभार्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है। जिले के, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय में योजनाओं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *