आज़मगढ़। भारतीय जनता पार्टी वह हर कार्य करेगी जिससे जनपद के विकास में बाधा उत्पन्न हो सके, समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य चाहे वह चीनी मिल हो, पीजीआई, कृषि विश्वविद्यालय सहित तमाम वे विकास कार्य जो जनता से सीधे जुड़े हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी उसे सुनियोजित तरीके से या तो बंद करने की तैयारी में है या प्राइवेट हाथों में सौंपना चाहती है। दिल्ली सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ भाषणों तक ही सीमित है, बजट में किसानों, बेरोजगारों, बुनकरों के लिए कोई योजना नहीं है। उक्त बातें रविवार को पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।
भाजपा की दिल्ली सरकार को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज डॉलर के मुकाबले रुपए की हालत पतली हो गई। कांग्रेस सरकार के दौरान रुपए की हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषणों में यह कहा जाता था कि रुपया का गिरना देश की हालत बयां कर रहा है, और आज गिरते रुपए पर उनकी जुबान बंद है, देश पर कई गुना कर्ज भी बढ़ गया है।
बिजली निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर बोलते हुए सपा सांसद ने कहा कि यह सरकार द्वारा उठाया गया गलत कदम है, आज स्मार्ट मीटर के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, स्मार्ट मीटर लगाकर मनमाना बिल भेजने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई उड़ान योजना को भी जनपद में बंद कर दिया गया। दिल्ली में हुए ट्रेन हादसे पर उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है मामले में सरकार को जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कुंभ में हुए भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी पर लगाये गये आरोप पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि महाकुंभ पूरी तरह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी में है, जिसने भगदड़ की है उनकी पहचान कर कार्रवाई करें, समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है। महाकुंभ में आने वाले भीड़ की आंकड़ा उनके पास है लेकिन भगदड़ में हुई मौत और लापता लोगों का आंकड़ा बताने में वे अक्षम है।
जनपद प्रतिनिधियों से मिली जानकारी पर उन्होंने बताया कि इस समय जिले के अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड्स के नाम पर मरीज के परिजनों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार होने की घटना सामने आ रही है। इस पर वे जिलाधिकारी से मिलकर बात करेंगे।