लखनऊ 3 मार्च 2023
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा की लोकतंत्र के लिए एक अच्छी पहल है सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत योग्य है लोकतंत्र में चुनाव की सुचिता को बनाए रखें जाना चाहिए। अन्यथा इसके अलावा परिणाम भयावा होते। निर्वाचन आयोग को संवैधानिक ढांचे तथा कानून के दायरे में काम करना चाहिए, और यह अनुचित तरीके से काम नहीं कर सकता। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब सभी हित धारक इस पर इमानदारी के साथ काम करें। इस फैसले के बाद चुनाव आयोग में बैठे लोगों को इस प्रक्रिया से गुजरकर इस संस्था में आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बृहस्पतिवार को फैसला दिया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।
सरकार को इस निर्णय पर पूर्णत: अमल करना चाहिए। सिंह ने कहा कि ईडी के निदेशक की नियुक्ति को लेकर भी यही प्रक्रिया अपनानी चाहिए। आज ईडी सरकार का भाई और गठबंधन का हिस्सा बन गई है।