बकायेदारों पर प्रशासनिक कार्यवाही हुई तेज बकाया न जमा होने पर बकायदार जाएंगे जेल
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार विद्युत विभाग और व्यापार कर तथा बैंकों के बकाया बड़े बकायेदारों के खिलाफ मुहिम चला रही है।
राजस्व जमा करा रही है इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश में तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में धर्मेंद्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार की टीम कई बड़े बकायेदारों के यहां पहुंच गई और वसूली की, तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें,राकेश सिंह पुत्र नंदपाल सिंह, निवासी बेलनाडीह तहसील सदर से 50,000 बिजली बिल की वसूली की गई, शिव फीलिंग सठियाव से ₹5 लाख व्यापार कर विद्युत की बकाया वसूली की, इसी क्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का ₹200000 का बकाया की वसूली की गई, इस तरह की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है, तहसीलदार सदर उमाशंकर ने बताया कि कुछ बड़े बकायेदारों अपने से आकर जमा कर रहे हैं यह कार्रवाई निरंतर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चलती रहेगी