क्या अदाणी ग्रुप हो जाएंगे कंगाल, रिजर्व बैंक ने क्यों मांगा बैंकों से कर्ज का ब्यौरा पढ़िए खास रिपोर्ट

Business INTERNATIONAL

अदाणी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट जारी, रिजर्व बैंक भी सभी बैंकों से माँगी कर्ज की जानकारी

कर्ज पर जोखिम की आशंका कुछ बैंकों ने प्रतिभूतियां गिरवी रख दिया था कर्ज

 रिपोर्ट:Azamgarh express 

मुंबई। अमेरिकी निवेशक हिँडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे अदाणी समूह को लेकर सेबी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक भी सतर्क हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से •अदाणी समूह को दिए कर्ज की जानकारी तलब की है। दरअसल, अदाणी समूह को कई बैंकों ने प्रतिभूतियां गिरवी रखकर भी कर्ज दिया है।
समूह की 11 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट का अर्थ है कि शिखों रखा गई प्रतिभूतियों का मूल्य गिर सकता है। इससे बैंकों का कर्ज जोखिम में पड़ सकता है। हालांकि आरबीआई सूत्रों ने बताया, केंद्रीय बैंक कॉरपोरेट समूहों के बड़े कजों की जानकारी समय-समय पर लेता रहता है। यह बड़े कजों से जुड़ी सूचना के केंद्रीय भंडारण
(सीआरआईएलसी) प्रक्रिया का हिस्सा है। अदाणी को कर्ज देने वाले बड़े सरकारी बैंकों में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा है, जबकि एलआईसी का इस समूह में बड़ा निवेश है। अंदणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने बुधवार को कंपनी के 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को रद करने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी। हिंडनवर्ग रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
एक उद्यमी के रूप में 4 दशकों से अधिक की मेरी विनम्र यात्रा में मुझे सभी हितधारकों, विशेष रूप से निवेशकों से भारी समर्थन मिला है। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। बाकी सब कुछ गौण है। निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने एफपीओ लिया है। गौतम अदाणी, चेयरमैन अदाणी समूह
बाजार पूंजीकरण 19.20 लाख करोड़ से घटकर 10.43 लाख करोड़ पर आया
अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी “रहा। अदाणी समूह को कुल 11 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। 24 जनवरी की इनका बाजार पंजीकरण 19.20 लाख करोड़ रुपये था। बृहस्पतिवार को यह घटकर 10.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यानी इसमें 8.77 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।
प्रवर्तकों कोहो रहा है ज्यादा नुकसान
अदाणी की कंपनियों में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 60% से ऊपर है। इसलिए शेयरों के दाम गिरने से उन्हें ज्यादा घाटा हो रहा है। अदाणी की निजी संपत्ति भी इसी वजह से तेजी से कम हुई है।
6 दिन में संपत्ति 4.54 लाख करोड़ रुपये घटी, 16वें नंबर पर पहुंचे
गौतम अदाणी की संपत्ति 6 दिन में 4.54 लाख करोड़ रुपये घटकर 5.29 लाख करोड़ रुपये रह गई है। बृहस्पतिवार को उनको संपत्ति 27 फीसदी यानी 24 अरब डॉलर और घट गई। 24 जनवरी को उनकी संपत्ति 120 अरब डॉलर थी जो अब 64.6 अरब डॉलर है दुनिया के अमीरों की सूची में वह 16वें स्थान पर खिसक गए हैं।
अदाणी के बॉन्डस को जमानत के तौर पर नहीं स्वीकारेगा क्रेडिट सुइस
स्विट्जरलैंड की ऋणदाता कंपनी क्रेडिट सुइस ने कहा कि “अब वह अपने निजी बैंकों के ग्राहकों के मार्जिन के रूप में अदाणी समूह के मान्ड्स की जमानत के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी। यह खबर आने के बाद बुधवार को अदाणी समूह के शेयर 28 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे।
सिटी बैंक ने भी दिया झटका. सिटी बैंक ने भी अदानी के बॉन्ड्स को जमानत के तौर पर स्वीकार करने से मना कर दिया है। ऐसे में समूह की बैंकों से पूंजी जुटाने में मुश्किल आ सकती है, जिससे कारोबार विस्तार का काम रुक सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *