आजमगढ फूलपुर में घर में सेंधमारी करके चोरी के आरोपी रमाकांत यादव उर्फ शोखा निवासी ग्राम-भदसार, तहसील-फूलपुर,आजमगढ़ के खिलाफ न्यायलय कोर्ट नम्बर 14 के आदेश,अपराध संख्या 457,380 के आधार पर ग्राम-भदसार,तहसील फूलपुर आजमगढ़ के निवासी रमाकानत यादव उर्फ शोखा मुकदमा संख्या 281/22 न्यायलय के आदेश का पालन करते हुए अम्बारी चौकी इंचार्ज हरिन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहीयों के साथ गांव में डुग-डुगी पिटवाकर रामाकांत यादव उर्फ शोखा के घर पर नोटिस चस्पां किया।चस्पा किए गए नोटिस में दिनांक 03.02.2023 को रामाकांत यादव उर्फ शोखा को न्यायालय में पेश होने का आदेश है।