थाना संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन,मौके पर तीन मामलों का हुआ निस्तारण

Exclusive उत्तर प्रदेश

संवाददाता सरफुद्दीन सगड़ी आजमगढ़

उत्तर प्रदेश की जनता को आसानी के साथ कम समय में उनकी छोटी-मोटी समस्याओं का निवारण हो सके। इसके लिए सरकार के द्वारा थाना दिवस,तहसील दिवस,संपूर्ण समाधान दिवस लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद आजमगढ़ में सगड़ी तहसील में आज शनिवार दिनांक 14 जनवरी को थाना कोतवाली जीयनपुर तहसील सगड़ी में थाना संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीओ सगड़ी श्रीमती सौम्या सिंह व प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे एवं तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह उपस्थित रहे। थाना संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की तरफ से कुल 7 प्रार्थना पत्र आए,जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष चार प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एवं विभाग द्वारा आए हुए कर्मचारियों व लेखपाल व कानूनगो को मौके पर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया और उनको दिशा निर्देश दिया गया कि सभी प्रार्थना पत्र को लेकर मौके पर जाकर और मौका मुआयना करें और मौके की प्रस्तुति को देखकर संबंधित मामले का निस्तारण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *