आए दिन तेज रफ्तार की वजह से सड़क दुर्घटना की बातें सामने आती रहती हैं,
कई बार तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण बनती है, तो कई बार प्रशासनिक दूर्व्यवस्था भी कुछ हद तक दुर्घटना का कारण बनती है।
ऐसा ही कुछ मामला राजधानी लखनऊ में मंगलवार की रात में हुआ है,आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता के फील्ड से जुड़े हुए प्रयागराज के रहने वाले पत्रकार असद का मटियारी से पॉलिटेक्निक की तरफ आते हुए कमता ओवर ब्रिज के ऊपर किसी अज्ञात कार सवार टक्कर लगने की वजह से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई।
इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
इस बात की जानकारी आनन-फानन में कुछ लोगों को दी गई, जिन्होंने किसी तरह से ई रिक्शा में घायल अवस्था में पत्रकार असद को लोहिया हॉस्पिटल लेकर गए।
जहां डॉक्टरों ने पत्रकार असद को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई।
जिसमें एफआईआर भी दर्ज हो गई।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह उठती है इतने व्यस्त मार्ग पर किसी भी तरह की रोशनी की सुविधा नहीं है।
आपको बता दें कि कमता ब्रिज के ऊपर रात के समय में अंधेरा होता है।
जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना होती है और इसी अंधेरे की वजह से ही कल का रात में इस अंधेरे और तेज रफ्तार कार ने पत्रकार असद को निगल लिया।
जबकि सरकार लगातार राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है,
लेकिन ऐसे में यह अंधेरा राजधानी लखनऊ स्मार्ट सिटी के तमगे पर कालिख लगाता नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मृतक पत्रकार के प्रति और उनके परिवार के प्रति सरकार क्या प्रतिक्रिया करती है।
क्योंकि पत्रकार असद के पीछे उनका पूरा परिवार बेसहारा हो चुका है।