सांड से टकराकर मिनी बस पलटने से ससुर की मौत, ससुर का शव ले जा रहे दामाद व ड्राइवर की मौत, 11 घायल

Crime उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर।

उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों से लगातार सांड़ों के आतंक से किसान का जनजीवन अधिकांशतः कष्टमय हो चुका है।
हालांकि वर्तमान समय में सांडों के आतंक से कुछ हद तक लोगों को छुटकारा तो मिला है,लेकिन पूरी तरह से अभी भी छुटकारा नहीं मिला है, आए दिन सड़कों पर खुलेआम सांड़ घूमते नजर आते हैं और कभी-कभी ऐसी दुर्घटनायें हो जाती है जिसके बारे में कभी सोचा भी न हो।
मंगलवार तड़के लंभुआ में सांड़ से टकराकर मिनी बस पलट गई, जिससे ससुर का शव ले जा रहे दामाद व बस के ड्राइवर की मौत हो गई।
बस में सवार और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में 11 लोग सवार थे।
लखनऊ के राजेंद्र अवस्थी अपने ससुर का शव लेकर वाराणसी जा रहे थे। मिनी बस बहराइच के चालक ओंकार नाथ यादव चला रहे थे। सांड से टकराकर बस पलटने से राजेंद्र अवस्थी और चालक ओंकार की मौत हो गई।
बस में सवार एसडी शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्रा, देवांश मिश्रा, शशि भूषण मिश्र, चक्रपाणि शुक्ला, शिव बालक शुक्ला, घनश्याम मिश्र, गया प्रसाद शुक्ल और राजेंद्र कुमार घायल हो गए।
सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *