आजमगढ़ दिनांक 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ए0बी0सी0डी0 की प्रकाशन संस्था द मीडिएटर की सोशल विंग द्वारा संस्था कार्यालय पर पर्यावरण विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/प्रबंधक एवं द मीडिएटर इन्फोमीडिया के प्रबंध संपादक संजय राही ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में सर्वप्रथम वर्ष 2003 में पर्यावरण मैगजीन के प्रकाशन के साथ महिला अस्पताल के बिल्डिंग के दोनों तरफ दो पेड़ लगाया गया और उसका देखभाल किया गया, जिसका परिणाम रहा आज वही पेड़ अपनी छाया से मरीजों एवं उनके परिजनों को संतृप्त कर रहा है । संस्था द्वारा वर्ष 2003 से लगातार पर्यावरण की रक्षा के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । संस्था का ध्येय वाक्य है विश्व पर्यावरण दिवस पर दो ही पेड़ लगाएं मगर शर्त है वह बढ़े । इस वर्ष 5 जून को भीषण गर्मी को देखकर संकल्प लिया गया कि बारिश के मौसम में संस्था द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा । एबीसीडी के उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय ने बताया पर्यावरण पर वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश है कि संस्था अपने सामाजिक सरोकारों को पूरी शिद्दत के साथ निभाए । उमेश चंद पाठक द्वारा बताया गया कि संस्था प्रत्येक निर्धारित दिवस पर अपने सामाजिक सरोकारों को बखूबी अंजाम देता है चाहे वह पर्यावरण दिवस हो या अक्षय तृतीया इत्यादि, निर्धारित तिथियों पर संस्था द्वारा सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक प्रकार का योगदान देना होता है । संस्था के अभय तिवारी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा इसी प्रकार निर्धारित तिथि को प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वस्त्र दान कार्यक्रम किया जाता है । बीते अक्षय तृतीया पर जनपद के सरायमीर के एक पब्लिक स्कूल पर वस्त्र दान कार्यक्रम का सफल पूर्वक आयोजन संस्था द्वारा किया गया था । संस्था के अजय श्रीवास्तव व विजयपाल तिवारी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक पांच जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम को और वृहद स्तर पर करने का सुझाव दिया । अंत में संस्था के संस्थापक/ प्रबंधक संजय राही द्वारा सभी आगंतुकों को इस संकल्प के साथ धन्यवाद दिया गया कि वह प्रत्येक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर दो ही पेड़ लगाएं मगर शर्त है वह बढ़े और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभा सके । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/प्रबंधक संजय राही, उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय, एंकर अभय तिवारी,उमेश पाठक, अजय श्रीवास्तव, नीरज उपाध्याय, दीपक इत्यादि के साथ सम्मानित जन उपस्थित रहे ।