मुख्यविकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार की सुबह 10 बजे सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने जूम एप के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के आठ अवर अभियंता (जेई) और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के छह बीएमएम (ब्लाक मिशन मैनेजर) अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन व मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय पर जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। एक दिन का वेतन व मानदेय रोके जाने वालों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई विकास खंड लालगंज, कोयलसा, सठियांव, पल्हनी, हरैया, अजमतगढ़, फूलपुर व जहानागंज और ब्लाक मिशन मैनेजर में विकास खंड पवई, लालगंज, मुहम्मदपुर, सठियांव, जहानागंज एवं मार्टीनगंज शामिल हैं।