समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने BJP पर जमकर लगाये आरोप

National Politics State's उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

समाजवादी पार्टी कार्यालय, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एम.एल.सी. राजपाल कश्यप द्वारा प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन अन्याय, अत्याचार बढ़ता जा रहा है वह इन्हीं के ऊपर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है गरीबी चरम सीमा पर बढ़ती जा रही है सामाजिक न्याय की बात यह सरकार नहीं करना चाहती शिक्षा व रोजगार के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका भी सुरक्षित नहीं रह गई है। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, कापी, किताब व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं का दाम जा रहा है सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने का काम नहीं करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबी मिटाना नहीं चाहती यह गरीबों को ही समाप्त करना चाहती है और भ्रष्टाचारियों अपराधियों को बचाना चाहती है और इन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है मानवता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है जाति धर्म मजहब के नाम पर झगड़ा लगाने का काम कर रही है महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है यह सरकार नहीं चाहती कि देश और प्रदेश में समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व व सामाजिक समरसता व सर्वधर्म समभाव से भरा यह हमारा देश और प्रदेश हो और उन्होंने जनपद के कई विधानसभाओं में दौरा भी किया और उन्होंने बताया कि हमारे देश और प्रदेश के किसानों के ऊपर जानलेवा हमला भी किया जा रहा है और उनके फसलों का उचित मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है यह सरकार किसानों का दमन करना चाहती है ऐसी सरकार देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष- विवेक सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव- अजीत कुमार राव, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष- संतोष कुमार गौतम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष- जगदीश प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष- जगदीश गौतम,प्रदेश सचिव- देवनाथ साहू,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *