आजमगढ़ काशी गोमती इंटरप्राइजेज भँवरनाथ, आजमगढ़ श्री गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज के सामने इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं बाइक के शोरूम का काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड के सीएमडी श्री रवि प्रकाश तिवारी, सीईओ श्री हरेराम यादव एवं विनिंग फ्यूल्स मोबिलिटी के सीईओ पंकज राजपूत जी के द्वारा उद्घाटन किया गया।
मीडिया से बात करते हुए सीएमडी रवि प्रकाश तिवारी जी ने बताया कि हम लोगों के पाकेट खर्च को कम करते हुए एक ऐसी सुविधा देने जा रहे हैं जिससे आजमगढ़ शहर प्रदूषण मुक्त होगा और इससे लोगों को पेट्रोल खर्च से पूर्णतया राहत मिलेगी। जिसके लिए हमने हरियाणा की विनिंग फ्यूल्स मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है आने वाले समय में हम लोगों को एक ऐसी सुविधा देने जा रहे हैं जिससे लोगों को कम बजट में उनकी यात्रा तय करने में सुविधा मिलेगी जितने फीचर्स हमारे द्वारा दी गई स्कूटी में है अन्य किसी तरह की स्कूटी में यह सुविधाएं नहीं मिलेंगी जैसे कि लो स्पीड, हाई स्पीड स्कूटी सुपर कंफर्ट,सस्टेनेबल सीट के साथ,अच्छी लाइटिंग फीचर्स दे रहे हैं एवं इसके अलावा हम इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक को भी भविष्य में देंगे।
इस मौके पर विनिंग फ्यूल्स मोबिलिटी के सीईओ पंकज राजपूत जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी कंपनी 8 साल से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है और इस क्षेत्र में हम सफलतम कंपनियों में सबसे ऊपर हैं अभी इस कार्य के लिए हमें सरकार से किसी तरह का कोई सब्सिडी नहीं मिल रहा है फिर भी हमारी कंपनी देश के लोगों को प्रदूषण मुक्त जीवन के तरफ ले जाने के लिए प्रयत्नशील है आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा होगा हम इसीलिए पूरी मेहनत से लगे हुए हैं कि भविष्य में हम लोगों को पेट्रोल की महंगाई से निजात दिला सकें।
इस मौके पर काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड संस्था के संस्थापक सुशील राय, एमडी सुशील पांडे, एमडी हरिकेश यादव, ऋण विभाग के प्रबंधक अमित चतुर्वेदी , एचआर मैनेजर राहुल जायसवाल, असिस्टेंट एचआर मैनेजर योगेश विश्वकर्मा, जोनल ब्रांच मैनेजर रामसमुझ यादव, वेद प्रकाश सिंह, अली दानिश उस्मानी, असगर जमाल, अनम अलीम, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।