Azamgarh Express

आजमगढ़ मंडलीय जिला अस्पताल में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Politics

आजमगढ़ में मंडलीय जिला अस्पताल में अतिक्रमण ढहाने के लिए बुधवार की शाम बुलडोजर पहुंचा। अरसा पहले से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई थी। यहां तक कि अस्पताल प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली थी। तीन दिन पहले मार्निंग वाक पर पहुंचे डीएम ने जब सवाल किया तब भी कोई नहीं बता सका कि अतिक्रमण करने वाले लोग कौन हैं। डीएम ने रिपोर्ट मांगी। हालांकि उसी दिन जिलाधिकारी ने आदेश दे दिया था कि तीन दिन के अंदर जितने भी अवैध अतिक्रमण अस्पताल परिसर में हैं वह सब साफ हो जाना चाहिए। उनके आदेश का असर यह हुआ कि पहली बार अस्पताल परिसर में बुलडोजर के साथ एसडीएम पहुंचे और ब्लड बैंक के बगल में बनी बंद मेडिकल की दुकान को ढहवा दिया। उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस की ओर गए, जहां अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने आवास के सामने अतिक्रमण कर पशु पाल रखा था। उसे भी भी ढहाने में प्रशासन ने कोई संकोच नहीं किया। बताया जा रहा है कि एक स्वीपर व वार्ड ब्वॉय ने कब्जा किया था। वहीं बंद मेडिकल स्टोर पिछली सपा सरकार में खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *