पुरानी पेंशन बहाली होगी शहीद डॉ0राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अटेवा

National State's

पुरानी पेंशन की बहाली ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि-अटेवा।

आजमगढ़!पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत् संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सात दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में पुरानी पेंशन के आंदोलन में शहीद डॉ० राम आशीष सिंह जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का संचालन पीडब्ल्यूडी के झिनकू प्रसाद तथा संचालन ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के सीपी यादव ने किया। कार्यक्रम में जिले भर के अटेवा से जुड़े शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारीगणों ने पेंशन शहीद डा० रामाशीष सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया तथा उनकी स्मृति में कैंडल जलाकर पुरानी पेंशन बहाल होने तक लगातार संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। डा० रामाशीष सिंह जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव ने बताया कि 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ में पुरानी पेंशन के धरने के दौरान घटी दुर्घटना में डा० रामाशीष सिंह जी की शहादत हो गई थी,उनकी स्मृति में अटेवा प्रतिवर्ष सात दिसंबर को कभी संकल्प दिवस,कभी रक्तदान कर भिन्न-भिन्न तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जिला महामंत्री रामजी वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए ने बताया कि डॉ राम आशीष सिंह जी पुरानी पेंशन बहाली का अरमान लिए लखनऊ धरने में गए थे,उनके अरमान पुरानी पेंशन को हम लोग बहाल करा कर ही दम लेंगे,यही उनके लिए हम सबकी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अटेवा उनकी स्मृति में उनके नाम से प्रदेश कार्यालय का निर्माण भी कर रहा है। जीजीआईसी सरायमीर की प्रधानाचार्य संध्या मौर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि उनकी निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश के अटेवा से जुड़े लोगों में असंतोष फैल गया था, सब ने मिलकर संघर्ष करके उनकी पत्नी को हफ्ते भर के अंदर उनके ही कॉलेज में उसी पद पर नियुक्ति दिलवाई तथा सभी पेंशनविहीनो ने आपस में सहयोग करके इनके परिवार को लाखों रुपए की मदद पहुंचाई। स्वास्थ्य विभाग के संतोष यादव ने बताया कि रामाशीष सिंह जी के बलिदान से संकल्पित अटेवा का हर एक सदस्य पूरे देश, प्रदेश में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में आंदोलन को तेजी से चला रहा है, इसका परिणाम है राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब आदि प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है,आज हम सब मिलकर संकल्प लिए हैं,पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेंगे। डा० रामाशीष सिंह जी अमर रहे,डॉ राम आशीष सिंह जी के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे,आदि नारों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज इस अवसर पर डा अखिलेश,विद्यासागर,अलका राय सुनील यादव,सतीश पटेल घनश्याम विश्वकर्मा,विमला यादव एडवोकेट,रीना सिंह,अरविंद यादव,सुनील सिंह रामप्रताप कन्हैयालाल अजय रियाजुद्दीन मोहनलाल अखिलेश बिना गौतम अशफाक लोग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *