Wednesday, October 09, 2024

भाजपा विधायक की दादागिरी बिना टोल भरे पास करा लीं 120 गाड़ियां

Crime Politics

विधायक जी के समर्थकों की दबंगई, टोल प्लाजा से पास कराई 120 गाड़ियां

बतातें चलें कि, सुबह 11.40 बजे डाफी टोल प्लाजा के लेन नंबर दस पर पहुंचे तो काफिले के आगे ट्रक की लाइन थी. इससे विधायक का काफिला काफी देर तक पीछे रहा और टोल बूम बैरियर के पास पहुंचते ही देरी होने से भड़के विधायक समर्थकों ने बूम बैरियर को जबरन हटाया. डाफी टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिनेश कुमार का आरोप है कि इस बीच फार्च्यूनर और स्कॉर्पियो से उतरे समर्थकों ने बूम बैरियर हटाते हुए टोल टैक्स पर खड़े होकर 120 गाड़ियों को बगैर टोल के पास कराया. इससे एनएचएआई को काफी नुकसान हुआ. फार्च्यूनर में आगे सीट पर खुद विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद बैठे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *