गरीबों के रोजगार पर चला रात में चुपके से नगरपालिका वाला बुलडोजर

Cover Story स्थानीय समाचार

सड़क की पटरी के किनारे रेडी खोमचा लगाने वाले दुकानो पर रात में नगर पालिका ने चलवाया बुलडोजर

आजमगढ़।अवैध कब्जे के नाम पर चलाया गया नगरपालिका का बुलडोजर ,जहां एक तरफ सरकार गरीबों को रोजगार देने की बात करती है और सड़कों पर रेडी खोमचा लगाने वाले गरीबों को ₹10000 की आर्थिक मदद देकर उनका रोजगार बढ़ाने की बात करती है तो वही नगर पालिका परिषद द्वारा बार-बार सड़कों के किनारे ठेला खुमचा लगाकर अपनी आजीविका चला रहे और नगरपालिका इसे अवैध कब्जे का नाम देखकर बाहबही लूटता है आखिर सरकार द्वारा ऐसे गरीबों को 10000 की मदद देकर सरकार रोजगार क्यों देती है।तो बड़ा सवाल है अगर इन्हें कोई स्थान नहीं दिया जाएगा तो यह गरीब अपनी आजीविका चलाने के लिए रोजगार करेंगे कहां,एक तरफ सरकारी कर्मचारियों द्वारा नगर निकायों द्वारा ठेले खोमचे वालों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जाता है तो वहीं उन्हीं का रजिस्ट्रेशन कर हर महीने वसूली भी की जाती है।तो यह बड़ा सवाल है कि आखिर इस तरह की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की क्यों की जाती है या तो इन लोगों को बैटिंग जोन नान बैटिंग जोन के बारे में जागरूक कर उन्हें निश्चित स्थान दिया जाना चाहिए।

 

वहीं इस तरह की कार्यवाही से गरीबों में काफी खौफ देखा जा रहा है, ठेले खोमचे वालों का कहना है कि प्रशासन एक तरफ हम लोगों की मदद की बात करता है और दूसरी तरफ हमें हटाने का निरंतर प्रयास जारी रहता है आखिर हम अपना रोजगार करे तो कहां करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *