जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश कहां योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को करें जागरूक

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

आजमगढ।जहां जनपद में खरीफ की मुख्य फसल धान की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है।

धान की कटाई के उपरान्त कृषको द्वारा फसल अवशेष/पराली को न जलाये जाने हेतु जागरूक किये जाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार के क्रम में श्री मुकेश कुमार उप कृषि निदेशक आजमगढ द्वारा क्षेत्र भ्रमण के समय आज राजकीय कृषि बीज भण्डार सठियाॅव पर उपस्थित ग्राम प्रधान श्री अमरेश यादव एवं श्री पराग यादव, श्री सुबाष यादव, श्री हरिहर यादव, श्री विजय, श्री चन्दन, श्री अंकुर सिंह सहित अन्य उपस्थित कृषकों को निःशुल्क वेस्ट डीकम्पोजर का वितरण करते हुए फसल अवशेष जलाने से होने वाली हाॅनियों एवं फसल अवशेष के उचित प्रबन्धन से होने वाले लाभ तथा वेस्ट डीकम्पोजर का प्रयोग कर फसल अवशेष को सड़ाते हुए कम्पोस्ट के रूप में प्रयोग कर अपने खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने का सुझाव दिया गया।
 इसी क्रम में राजकीय कृषि बीज भण्डार रानी की सराय पर उपस्थित कृषकों की समस्याओं से अवगत होते हुए पी0एम0किसान हेल्प डेस्क के माध्यम से मौके पर ही इसका समाधान कराया गया। इन कृषकों को भी वेस्ट डीकम्पोजर का वितरण करते हुए पराली न जलाये जाने और इसका खाद के रूप में प्रयोग करने की विधा का अपनी ग्राम सभा में अन्य कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार किये जाने की अपील की गयी। 

 बीज भण्डार पर निरीक्षण के समय श्री सुधीर कुमार प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आजमगढ़ एवं सम्बन्धित विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) भी उपस्थित रहे। सहायक विकास अधिकारियों/बीज भण्डार प्रभारियो एवं उपस्थित विभागीय क्षेत्रीय कार्मिको को पराली न जलाये जाने हेतु कृषकों के मध्य निरन्तर प्रचार-प्रसार कराते रहने का निर्देश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *