राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,फसलों की क्षति और नदी कटान का लिया जायजा

Uncategorized

पीलीभीत राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 शासन श्री संजय सिंह गंगवार जी ने जनपद के विकासखण्ड ललौरीखेड के बाढ़ग्रस्त ग्राम पिपरावाले, हरचुईया, मीरपुर, प्यास, निजामडांडी, करईया, नवादा दौरा कर अत्याधिक बारिश/बाढ़ से किसानों की फसल को हुई क्षति को देखा गया और वही देवहा नदी और अप्सरा नदी के द्वारा किये गये भू-कटान का जायजा लिया गया। उन्होंने जल प्लावित वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। राज्यमंत्री द्वारा प्रभावित ग्रामीणों एवं उनके परिजनों से मिलकर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई कराने का आश्वासन दिया गया। राज्यमंत्री द्वारा उपस्थित अधिकारियों/लेखपाल को तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि व अन्य सहायता दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ राज्यमंत्री नदी कटान के दौरान घायल ग्रामीण वीरपाल के घर पहुंचकर हालचाल जाना और उन्हें हर समभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
इससे पूर्व मंत्री नगर निवासी कमल भल्ला के आवास पर उनकी पूज्य माता जी निधन पर शोक सतप्त परिवास से मिलकर संवेदन व्यक्त की। ग्राम गुटैहा में द्वारिका प्रसाद की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी, लेखपाल सहित अन्य अधिकारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *