फिर एक बार देखी गई दबंगों की दबंगई नवनिर्मित शिलाप को जेसीबी से गिरने की दी गई धमकी।।

Uncategorized

फिर दिखी दबंगों की दबंगई नवनिर्मित शिलाप को जेसीबी से गिरने की दी गई धमकी।।

नवनिर्मित निर्माण को जेसीबी से गिराने की मिली धमकी।

निर्माण करता का परिवार है दिखा परेशान ।।

आजमगढ़।। शहर के हरबंशपुर स्थित मिशन हॉस्पिटल मोड पर नवनिर्मित निर्माण को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से गिरने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित निर्माणकर्ता परेशान है।। खुलेआम जल्दी से नवनिर्पेक्ष लाभ को गिराने के लिए कुछ मन बड़ों ने धमकी दी जहां अत्यंत गरीब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है और निर्माण की रक्षा करने की प्रार्थना की है वह पीड़ित का कहना है कि 50सों वर्षों से ज्यादा से हम इसी मकान में रह रहे थे यह हमारे बाप दादा के समय उसे तोड़कर फिर से एक छोटा सा स्लैप लगाकर मकान बना रहे थे लेकिन कुछ लोगों द्वारा जबरन हमारे मकान को अपना बताया जा रहा है और अपनी जमीन बताई जा रही है जिसको लेकर हम काफी परेशान हैं पीड़ित जय महिला जय श्री ने बताया कि क्षेत्र के एक बड़े आदमी हर्षवर्धन की तरफ से धमकी दी गई कि उसकी जमीन पर लगे से लाभ को वह जेसीबी लगाकर गिरा देंगे वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और पीढ़ी से तहरी लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *