आजमगढ़ : राजधानी में एक बड़े होटल में हुए अग्निकांड के बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन होटलों, नर्सिंग होम, मॉल, शो रुम समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रहा है।
आजमगढ़ में भी तीन दिवसीय अभियान चल रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे के नेतृत्व में लखनऊ की घटना के बाद से 25 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जांच किए हैं। इसी क्रम में आज आजमगढ़ के मडया इलाके में एक प्रतिष्ठित होटल में फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर यहां पर अग्नि सुरक्षा की तैयारियों की जांच की। हालांकि देखरेख के अभाव में व्यवस्था होने के बावजूद कई कमियां मिली। जिसको तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया। खासकर बिजली के उपकरणों व बिजली से संबंधित व्यवस्था को विशेष रूप से परखा गया। सायरन नहीं बजने पर सवाल उठाया गया। इसको तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मुख्य स्टेशन समेत सब स्टेशन की टीमें जांच कर रही हैं। फायर एक्सटिंग्विशर कितना बड़ा होगा और कितनी संख्या में होगा यह प्रतिष्ठान के आकार पर निर्भर करता है। सभी स्थानों पर पहुंचकर इसका आकलन किया जा रहा है और जो भी जरूरी निर्देश है उसको दिए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अग्नि कांड को रोकने के लिए मुख्य रूप से सभी को जागरूक होना पड़ेगा ।
केवल फायर ब्रिगेड की टीम के जागरूक करने से नहीं होगा। सबको स्वत: इसको संज्ञान में लेकर अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी कमी मिल रही उससे सम्बन्धित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक भेजा जायेगा