नवोदय विद्यालय प्रशासन कर रहा था बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, परेशान बच्चों ने खुद को किया कमरों में बंद

उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

आज़मगढ। खबर है जिले के जीयनपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब ढाई सौ छात्रों ने खुद को स्कूल हॉस्टल में ही कैद कर लिया है. छात्र खराब भोजन, बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर नाराज  चल रहे थे। यह सूचना विद्यालय प्रशासन व पुलिस को लगी तो उनके हाथ पांव फूलने लगे. मौके पर पहुंच कर एसडीएम व सीओ ने छात्रों से कमरे का दरवाजे खुलवाने में लगे रहे. लेकिन दोपहर 12 बजे तक दरवाजा नहीं खोला।

उपस्थित अधिकारियों ने समझाने की लाख कोशिश की लेकिन छात्र केवल डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे छात्रो का कहना है कि लगभग एक माह से हम लोगों को खराब खाना मिल रहा है. इससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है. पानी सही न मिलने के कारण हम सबको बीमारियों से जूझना पड़ रहा है. अधिकतर छात्र छात्राएं बीमार रहते हैं. कई बार शिकायतों के बाद भी विद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

ऊपर से बिजली न मिलने के कारण भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली न रहने से पढाई पूरी से प्रभावित हो रही है. जनरेटर की व्यवस्था होते हुए भी विद्यालय प्रशासन नहीं चलाता है. छात्रों ने प्रशासन से प्राचार्य को बदलने, विद्यालय में खाने, बिजली, पेयजल की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की।छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य द्वारा बार-बार हमें धमकी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *