आजमगढ़ के मोहल्ला एलवल,भोलाघाट,स्थित प्रीमियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक गणेश पाठक ने दीप प्रज्वलित करके किया।
जिसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिन बच्चों ने कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था।उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कक्षा 7 एवं 8 के बच्चों के द्वारा लोक नृत्य कालबेलिया,राजस्थानी एवं अन्य प्रस्तुतियों की गई।जिसकी वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की और लोगों के बीच नृत्य चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर बीच-बीच में कक्षा यूकेजी तथा कक्षा तीन,चार एवं पांच तक के बच्चों के द्वारा कॉमेडी शो का भी आयोजन किया गया। कॉमेडी शो देखने के बाद उपस्थित लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर मिथिलेश पाठक ने कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करतेहैं।
