यूपी में मुसलमान नहीं मना पा रहा है त्यौहार,यूपी में मुसलमान का छीना जा रहा है हक-लोकदल

Politics उत्तर प्रदेश

जाति मजहब धर्म को लेकर सरकार कार्य कर रही है-लोकदल

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने मुसलमान की सुरक्षा को लेकर अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में ना तो हिंदू सुरक्षित है और ना ही मुसलमान।मुसलमानों को लेकर जो बयान दिया जा रहा है वो सत्यता से परे है. सुनील सिंह का कहना कि प्रदेश में जितने हिंदू सुरक्षित हैं, उतने ही मुसलमान भाई सुरक्षित हैं ये गलत है जबकि सच्चाई ये हैं कि जबसे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से प्रदेश में न तो हिन्दू सुरक्षित हैं और न ही मुसलमान सुरक्षित हैं। मुसलमान त्योहार नहीं मना पा रहे,सरकार को घेरते हुए कई मुद्दे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि 8 वर्षों में सरकार ने किसानों की उपलब्धि पर क्या कार्य किया? एक भी उपलब्धि नहीं है? गन्ना किसानों के गन्ने का मूल्य कितना बढ़ा कितना घटा इसको सरकार नहीं बता रही है? बेरोजगारों को कितना रोजगार मिला नहीं बता रही है? महंगाई आसमान पर है इन 8 वर्षों में महंगाई कितनी कम हुई है ? उसको सरकार नहीं बता रही है। सरकार का सिर्फ मुख्य विषय है हिंदू मुस्लिम। श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि जनता ने रामपुर, संभल उत्तर प्रदेश में के कई हिस्सों में दंगे देखे हैं यदि आपको मुसलमान की सुरक्षा की बात करनी है तो मुसलमान के बारे में अंदाजा लगाना है तो उनकी बस्तियों में जाए, थाने में जाएं, आपको स्थिति का पता चल जाएगा मुसलमान के ऊपर इस सरकार में फर्जी मुकदमे दिखाए जा रहे हैं पुलिस प्रशासन मुसलमान की सर नेम के ऊपर झूठे मुकदमे कायम कर रही है। फर्जी जेल में डाला जा रहा है मुसलमान के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की जा रही है ,मौजूदा भाजपा की सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है. minority का मतलब सिर्फ मुसलमान नहीं होता है।यूपी में उन का हक छीना जा रहा है देश छोड़िए, ह्यूमन राइट्स कमीशन छोड़िए, हाई कोर्ट छोड़िए, सुप्रीम कोर्ट छोड़िए पर अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां यह बताती हैं कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ कैसे उनके डेमोक्रेटिक राइट्स का क्रॉस वायलेशन हुआ है। क्या उत्तरप्रदेश में मुसलमान सेफ हैं,मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *