बच्चों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी खयाल रखता है इंटरनेशनल स्कूल
स्कूल व शहर के चिकित्सकों के सहयोग से स्कूल में आयोजित किया गया फ्री चैकअप व दवा वितरण
स्वर्गीय डॉ0 गुलाब चंद बरनवाल की दसवीं पुण्यतिथि गुरुवार को शहर के एलवल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर मनाई गई।
सर्वप्रथम डॉ मालती मिश्रा, केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ भक्तवत्सल, डॉ विपिन यादव, डॉ नित्यानंद दुबे, विद्यालय प्रबंधक सीताराम पाण्डेय और हमाई अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय बरनवाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा चर्म रोग, लकवा, थायराइड, बवासीर, उदर रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, और वायरल फीवर के अधिकांश मरीजों को उपचार दिया गया।
शिविर में कुल 850 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा भी वितरित की गई है।
पुण्यतिथि के अवसर पर इस बार डॉ एच.एम सिंह को ऊषा और निधि बरनवाल के द्वारा डॉ गुलाब चंद बरनवाल मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
स्व बरनवाल ने होम्योपैथिक के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान दिया था। आज सभी को उनकी कमी खेलती है।
कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ने किया तो डॉक्टर नेहा दुबे और डॉक्टर देवेश दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया है।