बंदरों के आतंक से लोग परेशान,वन विभाग और जिला प्रशासन बेपरवाह

Exclusive उत्तर प्रदेश

12 जनवरी 2025 आजमगढ़

जनपद आजमगढ़ के सिधौना बाजार में बंदरों का आतंक लगातार बना हुआ है।बंदरों का झुंड सुबह से शाम तक सड़कों पर घर के ऊपर रखे टीनो पर उछल कूद मचाते रहते हैं।आए दिन लोगों के सामान छीन कर भाग जाते हैं। दुकानदारों के अंदर घुसकर उत्पात मचाते हैं और सामान लेकर भाग जाते हैं। अगर किसी ने भगाने की कोशिश भी तो दौड़ा कर काट लेते हैं।

छोटे-छोटे बच्चे अगर घर के बाहर या मैदान में खेलने के लिए निकलते हैं तो सभी बंदर झुंड बनाकर घेर लेते हैं।जिसके डर से बच्चे, बूढ़े,नौजवान सभी परेशान हैं।बाजार में रहने वाले लोगों के घरों में भी बंदर घुसकर सामान लेकर चले जा रहे हैं। घर में रहने वाली औरतें भी इसके आतंक से डरी हुई है। गांवों में भी इनका प्रकोप दिखाई दे रहा है,बच्चे और महिलाओं को देखकर सभी बंदर ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। जिससे आए दिन खतरा बना रहता है,रात दिन बाजार वासियों के अंदर डर बना हुआ है।इस विषय पर जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है कि जनहित के लिए बंदरों को पड़कर उनके स्थान तक पहुंचाएं,जिससे इस समस्या से लोग निजात पा सके और लोगों के अंदर से बंदरों का डर समाप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *