10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस प्रतियोगिता में लखनऊ का दमदार प्रदर्शऩ, तनिष्क बंसल ने प्राप्त किये सर्वाधिक 96 अंक

SPORTS महाराष्ट्र

 

लखनऊ। महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय बैटल डांस प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शऩ करते हुए,राजधानी लखनऊ के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक हासिल किये। डांस एसोसिएशन आफ़ लखनऊ के अध्यक्ष सदन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ के सभी प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शऩ सबसे बेहतर रहा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 25 स्वर्ण, 5 रजत तथा 3 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक हासिल करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफ़ी अपने नाम की।

सदन यादव ने बताया कि लखनऊ की तनिष्क बंसल ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 96 अंक प्राप्त किये जबकि वैष्णवी पांडे ने ओपेन बैटल डांस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा सुरताल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही फ्रीस्टाइल(अंडर-14) में अदिति आनंद ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कृतिका कथक कलांगन से प्रशिक्षित शाम्भवी अग्रवाल, गौरवी बंसल, योग्य वर्मा, स्नेहा बंसल ने कुल 4 स्वर्ण पदक जीते तथा लखनऊ डांस सेंटर से प्रशिक्षण कर रहे शिवा, वर्षा, दीपाक्षी, आर्ना, रिधिमा तथा इनके प्रशिक्षक मनीष त्रिपाठी व साहिल खान ने 6 स्वर्ण 3 रजत तथा 1 कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया।

पदक विजेताओं की सूची

स्वर्ण पदक- मनीष त्रिपाठी, साहिल खान, आदिति आनंद, वर्षा मिश्रा, दीपांषी भृगुदीप, रिया मौर्या, योग्य वर्मा, शाम्भवी अग्रवाल, श्रिया बंसल, अविका अग्रवाल, गौरवी बंसल, मिहिर राज गुप्ता, शिक्षा अग्रवाल, नैमिष गुप्ता, शिव वर्मा, शिवान्या श्रीवास्तव, रिद्धिमा जैन, आना जैन, तनिष्क बंसल, अक्ष सविता, आशिका अवस्थी, अवजीत वैश्य, उदिशा।

रजत पदक- साहिल, वर्षा, दीपांशी, शिक्षा अग्रवाल, वैष्णवी पांडे।

कांस्य पदक- रिया मौर्या, शिवा वर्मा एवं एकांश गुप्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *