सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में पास हुए 76 छात्र,दिया श्रीवास्तव 78 प्रतिशत के साथ आई प्रथम

Exclusive उत्तर प्रदेश

9 जनवरी 2025 लखनऊ

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीएमए फाउंडेशन का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में लखनऊ चैप्टर के 76 परीक्षार्थी पास हुए। पहले तीन स्थान पर छात्राओं का स्थान रहा।

लखनऊ शहर की दिया श्रीवास्तव ने 78 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे नंबर पर 74 प्रतिशत अंक के साथ आयुषी चौरसिया रहीं। 73 प्रतिशत के साथ शिवांगी जोशी और अमन अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे। विपुल मिश्रा को 72.5 प्रतिशत अंक मिले। दिया श्रीवास्तव ने मात्र दो महीने की अवधि में तैयारी करके परीक्षा दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिया श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें प्रोत्साहित किया जिससे उन्होंने पेपर की तैयारी के लिए नियमित 4 घंटे पढ़ाई की। आगे भविष्य के लिए दिया ने और कठिन मेहनत करने की बात कही।

सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि लखनऊ चैप्टर से कुल 123 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें से 76 स्टूडेंट्स सफल रहे। परीक्षाफल लगभग 62 प्रतिशत रहा। फॉउंडेशन कोर्स के बाद ये परीक्षार्थी इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा देंगे और फिर अंतिम पाठ्यक्रम को पास करके सीएमए बनेंगे। कार्यक्रम में सीएमए अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, सचिव नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, चेयरपर्सन नैन्सी गुप्ता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *