2700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं मोदी जी,दिन में तीन बार बदलते हैं कपड़े

Politics दिल्ली/ NCR

दिल्ली 8 जनवरी 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फेंस की जिसमें आप नेता संजय सिंह ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के पास 2700 करोड़ रुपये का राजमहल है।इसी के साथ उन्होंने मोदी के कपड़ों को लेकर के भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी ने तो फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है, मोदी जी दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सोमवार की रात उनके सरकारी आवास से उनका सामान निकालकर फेंक दिया है। ऐसा पिछले तीन महीनों में दूसरी बार हुआ है। जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास से निकाला गया है। हालांकि इस मामले पर पीडब्ल्यूडी ने आतिशी के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि आतिशी कभी उस आवास में शिफ्ट ही नहीं हुईं।
PWD की ओर से एक लेटर जारी कर बताया कि आतिशी से कई बार 6-फ्लैगस्टाफ रोड का पजेशन लेने को कहा गया था,लेकिन वो इस आवास में शिफ्ट नहीं हुईं। आतिशी को दो नए आवासों का भी प्रस्ताव दिया गया था। इनमें से एक राज निवास लेन और दूसरा दरियागंज में स्थित है।PWD ने सफाई देते हुए कहा कि नियमों के हिसाब से जिसे आवास अलॉट किया गया है, अगर वह पांच दिनों अंदर घर का पजेशन नहीं लेता, तो आवंटन अपने आप ही कैंसिल हो जाता है। वहीं आतिशी ने पिछले तीन महीने से पजेशन नहीं लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *