स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस 

Press Release उत्तर प्रदेश

लखनऊ 15 अगस्त 2024

पूरे भारतवर्ष देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण तथा ऊर्जावान एवं अनुशासित परेड के साथ संपन्न हुआ।

जिसमें विद्यालय के प्रबंधक कैप्टन योगेंद्र पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित छात्रों समेत समस्त जन समूह ने राष्ट्रगान गया।

इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा सोनी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वीपूर्ण संबोधन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करते हुए।उनके बलिदानों को नमन किया और वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और मनमोहक प्रस्तुतियों की गई।इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-कर कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों के नृत्य प्रतिभा को देखकर उपस्थित लोगों के मन में आजादी की लहर दुगनी हो गई।

विद्यार्थियों के गायन प्रतिभा ने विद्यालय के प्रांगण को संगीतमय बना दिया।विशेष रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत पुलवामा अटैक का नाटक प्रदर्शन दर्शकों को भाव विभोर कर गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सच्ची देशभक्ति के विषय में प्रस्तुति की।छात्रों के रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों के बाद विद्यालय के सीईओ के.वी.हरिहरन ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों तथा अध्यापक गणों का उत्साह वर्धन किया एवं विद्यालय के सभी छात्रों को बधाई दी।

 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों में मिठाई का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *